Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: चार लोगो की हुई मौत 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Pradeep , Date: 04/10/2024 02:51:53 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Pradeep ,
  • Date:
  • 04/10/2024 02:51:53 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार कर दी हत्या, बच्चों को भी नहीं बक्शा। पूरा मामला  है शिव रतन थाना और भवानी चौराहा का है ,जहां पर बीते दिनों सुनील अध्यापक सुनील कुमार की पत्नी ने 18 अगस्त को एक चंदन नाम व्यक्ति पर मुकदमा तैयार कर रहा था। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार कर दी हत्या, बच्चों को भी नहीं बक्शा। पूरा मामला  है शिव रतन थाना और भवानी चौराहा का है ,जहां पर बीते दिनों सुनील अध्यापक सुनील कुमार की पत्नी ने 18 अगस्त को एक चंदन नाम व्यक्ति पर मुकदमा तैयार कर रहा था। 

परम तुमको यह नहीं पता था किसका खमीजा इस तरह भुगतना पड़ेगा और कुछ अज्ञात बदमाशों ने अवरोही चौराहे पर रह रहे सुनील कुमार की पत्नी उसके दो बच्चे एक किराए के मकान में रह रहे थे और जाते सुनील कुमार पर फायरिंग होगी बचाव करने पहुंची पत्नी पर भी गोली से ऊपर गोली चलती रही और चपेट में दोनों बच्चे भी को गोली लगी जिसके कारण दोनों बच्चों की भी मौत हो गई। 

आपको बताते चले कि एसपी अनूप कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी सारे फरार हैं एक आरोपी को पकड़ा है जिसका नाम चंदन वर्मा है बताते चले कि यह जो सुनील कुमार की पत्नी है यह चंदन वर्मा से वीडियो कॉल बात करती थी पता नहीं मुकदमा का कारण हो सकता है मौत का यह लव अफेयर हो सकता है।  फिलहाल अभी पुलिस की जांच जारी है देखते हैं क्या होता है।