Contact for Advertisement 9650503773


 उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में बोलेरो सवार चार की मौत, पेड़ से टकराकर खाई में पलटी
 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal , Date: 04/10/2024 02:57:08 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal ,
  • Date:
  • 04/10/2024 02:57:08 pm
Share:

संक्षेप


 उत्तर प्रदेश: बीती देर रात इटियाथोक से खरगूपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो बेदुली गांव स्थित मोड पर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई।

विस्तार


 उत्तर प्रदेश: बीती देर रात इटियाथोक से खरगूपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो बेदुली गांव स्थित मोड पर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत वाहन सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस के जवानों ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद खाई में भरे पानी के बीच पड़ी बोलेरो से घायलों को बाहर निकला और डायल 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 

यहां डॉक्टरों ने चारों घायलों को मृत घोषित कर दिया। देहात कोतवाली गोंडा के कंचनापुर दुल्लापुर तरहर निवासी दीपू मिश्रा पुत्र श्री चंद्र मिश्रा अपनी बोलेरो गाड़ी से ठडक्की पट्टी गांव निवासी अभिषेक साहु, कंसापुर के धर्म सिंह  व नगर कोतवाली के तिवारी बाजार झंझरी निवासी राम बचन पांडेय के साथ खरगूपुर थाना क्षेत्र के भटपी गांव निवासी रिश्तेदार उमेश पाण्डेय के यहां मिलने जा रहे थे। जैसे ही बेदुली गांव के समीप स्थित मोड पर पहुंचे चालक वहान से अपना नियंत्रण खो बैठा।

 अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकलकर एंबुलेंस के जरिए गोंडा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने चारों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है। घटना से मृतक युवको के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले 7 माह के अंदर उक्त मोड़ के आस पास अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बेदुली मोड के 200 मीटर दायरे में हुई कई सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत जिला अधिकारी के निर्देश पर उक्त स्थान को दुर्घटना संभावित क्षेत्र घोषित कर 500 मीटर के अंदर कई स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर व दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड लगाए गये है। इसके बावजूद भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि सभी घायलों को उपचार हेतु गोंडा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने चारों युवको को मृत घोषित किया है। जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खाई से बाहर निकलवाया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेजा है।