Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में स्कूल से घर वापसी के समय क्रेन के चपेट में आने से बच्ची का दर्दनाक मौत

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Raghvendra Mishra , Date: 29/11/2024 05:35:35 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raghvendra Mishra ,
  • Date:
  • 29/11/2024 05:35:35 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर, हाटा परिक्षेत्र में स्थिति बरवा हरपुर जो हाटा से कप्तानगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित है। उसी स्थान पर परमहंश पब्लिक स्कूल से विद्यालय बंद होने के बाद गौनरिया निवासी अंजली राय 15 वर्षीय पुत्री नारायण राय घर अपने निजी साधन साइकिल की सवारी करके आ रही थी इसी दौरान अनियंत्रित क्रेन जो कि हाटा के तरफ जा रहा था। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर, हाटा परिक्षेत्र में स्थिति बरवा हरपुर जो हाटा से कप्तानगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित है। उसी स्थान पर परमहंश पब्लिक स्कूल से विद्यालय बंद होने के बाद गौनरिया निवासी अंजली राय 15 वर्षीय पुत्री नारायण राय घर अपने निजी साधन साइकिल की सवारी करके आ रही थी इसी दौरान अनियंत्रित क्रेन जो कि हाटा के तरफ जा रहा था। 

उसी के चपेट में बच्ची के आ जाने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना को देखते ही आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई तथा स्थानीय लोगों ने अपने सिर के रुमाल को बच्ची के बदन पर डाल दिए तथा बच्ची का आई कार्ड देखकर स्कूल कर्मचारी को फोन किए। 

मृतक के घरवालों को भी सूचना प्रदान किए जिससे परिवार में तथा पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। इसके बाद हाटा पुलिस को भी सूचना प्रदान किया गया। जिससे हाटा कोतवाल पूरे अपने टीम के साथ उपस्थित हुए और क्रेन तथा क्रेन चालक को अपने कब्जे में लिए और पूछताछ जारी किए तथा परिवार वालों को सांत्वना भी प्रदान किए।