-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन, कारीगरों को मशीनें वितरित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025-26 के अंतर्गत खादी एवं स्वावलंबन उत्सव का शुभारंभ महुअरिया स्थित बीएलजे ग्राउंड में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल तथा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025-26 के अंतर्गत खादी एवं स्वावलंबन उत्सव का शुभारंभ महुअरिया स्थित बीएलजे ग्राउंड में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल तथा विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों ने खादी वस्त्र, ग्रामोद्योग आधारित उत्पाद, मिट्टी शिल्प, ब्लैक पॉटरी, हर्बल उत्पाद, लकड़ी कला, सूती कपड़े, पश्मीना शाल, जैकेट, साड़ियाँ तथा ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। विधायकों ने खादी व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर दिया जोर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र उन्होंने कहा कि खादी पहनना केवल परंपरा नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और ग्रामीण उद्योगों को सशक्त बनाना है। नागरिकों से अपील की कि वे खरीदारी कर कारीगरों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहयोग दें। विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। खादी आज युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मेले स्थानीय रोजगार को मजबूत कर रहे हैं। विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या उन्होंने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांवों का विकास ही राष्ट्र को आगे बढ़ाता है। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को गांव में ही कुटीर उद्योगों व खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से स्वावलंबी बनाया जाए। प्रदर्शनी कारीगरों और बुनकरों को हुनर दिखाने का बड़ा मंच देती है। लाभार्थियों को मशीनें वितरित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 3 पग मिल मशीनें तथा 8 पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनें निःशुल्क वितरित की गईं।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार और खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी यू.पी. सिंह, तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरायनपुर अनमोल सिंह सहित बड़ी संख्या में कारीगर और नागरिक उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में SIR अभियान के तहत बूथों का निरीक्षण, मतदाता सूची अपडेट करने की अपील
उत्तर प्रदेश: ग्वालियर में वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में कोरी समाज सम्मान समारोह आयोजित
उत्तर प्रदेश: प्रेम, दया और शांति का संदेश देने वाला क्रिसमस सभी धर्मों को जोड़ता है
उत्तर प्रदेश: IAS अनामिका सिंह ने लिया VRS, प्रशासनिक हलकों में उड़ी चर्चा