-
☰
उत्तर प्रदेश: धिवक्ता दिवस पर स्वास्थ्य शिविर और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लखनऊ विनायक ग्रामोद्योग संस्थान एवं अधिवक्ता सहायता प्रकोष्ठ उ० प्र० के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लखनऊ विनायक ग्रामोद्योग संस्थान एवं अधिवक्ता सहायता प्रकोष्ठ उ० प्र० के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल द्वारा डिस्काउंट कार्ड भी जारी किए गए। यह कार्यक्रम लखनऊ के अधिवक्ता प्रेरणा स्थल, ग्लोब पार्क कैसरबाग में आयोजित हुआ जिसमें शहर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन अधिवक्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनकी विधिक सेवाओं, समाज सेवा, कर्तव्य निष्ठा और देश प्रेम के प्रति समर्पण भावना अतुलनीय रही है। कार्यक्रम के आयोजक और विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी सम्मान कर संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सहयोगी संस्था श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद के प्रमुख उमाकांत गुप्ता ने सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में पेन और डायरी भेंट की जो उनके लेखन और कार्य में सहायक सिद्ध होगी।यह आयोजन एक ओर जहां समाज को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का माध्यम बना, वहीं दूसरी ओर न्याय के स्तंभ अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक मंच भी साबित हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान,अखिलेश जायसवाल,अध्यक्ष ,सेंट्रल बार एसोसिएशन,रमेश प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन,ब्रज भान सिंह भानु ,महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन,डॉक्टर प्रवीण ,सुनील वर्मा एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए