Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सवास्थ्य अधिकारी डॉ रेखा रानी ने किया सामुदायिक केंद्र का निरक्षण 

उत्तर प्रदेश: सवास्थ्य अधिकारी डॉ रेखा रानी ने किया सामुदायि

उत्तर प्रदेश: सवास्थ्य अधिकारी डॉ रेखा रानी ने किया सामुदायिक केंद्र का निरक्षण  - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Jitendra Kumar ( UP ) , Date: 08/02/2024 06:19:31 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Jitendra Kumar ( UP ) ,
  • Date:
  • 08/02/2024 06:19:31 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बिजनौर एंडी हेल्थ मण्डल मुरादाबाद डॉ रेखा रानी जी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई के अधीक्षक डॉ स्नेह को दिये सख्त निर्देश। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मंडल मुरादाबाद महोदया डॉ ॰रेखा रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण दोपहर 1 बजे पहुंचकर किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ ॰बी॰के॰स्नेही समेत अन्य समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।  

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बिजनौर एंडी हेल्थ मण्डल मुरादाबाद डॉ रेखा रानी जी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई के अधीक्षक डॉ स्नेह को दिये सख्त निर्देश। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मंडल मुरादाबाद महोदया डॉ ॰रेखा रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण दोपहर 1 बजे पहुंचकर किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ ॰बी॰के॰स्नेही समेत अन्य समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। 

एडी हेल्थ डाॅ रेखा रानी ने अधीक्षक डॉ बीके स्नेही को निर्देश दिए कि मरीज को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलना चाहिए। किसी को भी कोई असुविधा बिल्कुल ने हो। इमरजेंसी मे आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर कराई जाए।साथ ही ओपीडी मे आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाकर, दबा वितरण कक्ष, टीबी जांच रूम, इमरजेंसी रूम, लेबर रूम ओर पी  एन सी वाड आदि का स्वयम निरीक्षण किया साथ ही आॅक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था आदि भी देखी ,काॅनसेन्टरतर चलवाकर देखा।

ऑक्सीजन प्लांट को नियमित चलवाने के भी अधीक्षक डॉ ॰ स्नेही को निर्देश दिए। संविदा चिकित्सक से इमरजेंसी ड्युटी ओर मेडिकोलीगल आदि करवाने के आदेश दिए। ड्युटी रोस्टर बार ड्युटी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। हेल्थ कैप मेलो को भी आयोजित करवाये जाए ताकि जन-मानस को स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से मिलती है ।सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर नियमित रूप से खोले और उन पर सीएच ओ को प्रतिदिन जाकर के स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को मुहैया करवाये साथ ही उनकी जांच कर आवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवाये और टैली मेडिसिन के द्वारा डॉ ॰से कंसल्ट कर उनको उचित परामर्श भी मुहैया करवाये।