-
☰
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में इलाज के अभाव में मासूम की मौत, निजी अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के रावर्ट- सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी प्राइवेट अस्पताल मे सोमवार को एक मासूम की मौत हो गई. मौत के उपरांत नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के रावर्ट- सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी प्राइवेट अस्पताल मे सोमवार को एक मासूम की मौत हो गई. मौत के उपरांत नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि बेहतर उपचार के नाम पर हजारों रुपए लिए गए लेकिन सही से इलाज न होने से बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस नाराजगी जाता रहे लोगों को किसी तरह समझा- बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने मासूम की शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव निवासी सुनील की पत्नी अंजनी को 20 दिन पूर्व बच्चा पैदा हुआ था. बीते 31 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन मे ले जाया गया. बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजनों का आरोप है कि देर रात वह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अस्पताल में बेड खाली न होने की बात कहते हुए भर्ती करने से इनकार कर दिया. काफी मशक्कत के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित फ्लाई ओवर के नीचे एक अस्पताल का नाम सुझाया गया. वहां उसे एक निजी साधन से पहुंचाया गया, जिसका किराया 500 रूपए लेने के साथ ही उपचार के लिए दो किस्तों में 13000 रूपए लिए गए. परिजनों का दावा है कि उन्हें मासूम की हालत में सुधार की जानकारी दी जाती रही. परिजनों से बच्चे को देखने से भी इनकार किया जाता रहा. आप है कि उपचार पर ध्यान न दिए जाने के कारण रविवार की रात बच्चों की मौत हो गई.इसे लेकर सोमवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया. पुलिस परिजनों से तहरी लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. परिवार वालों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन कोई नहीं पहुंचा. पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर बच्चों की शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।