Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 06/02/2025 03:14:42 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 06/02/2025 03:14:42 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन दोपहर 12.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मीरजापुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन दोपहर 12.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मीरजापुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
  
धर्मदेव उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) जनपद- मीरजापुर द्वारा बताया गया कि चुनार तहसील में विगत 5 वर्ष के मुकाबले आलू का उत्पादन घटते-घटते केवल 30 प्रतिशत रह गया है यदि तुरंत पद्मावती शीतगृह का लाइसेन्स जारी नहीं किया गया तो अगले वर्ष से इस क्षेत्र में आलू की खेती बन्द हो जायेगी।

भारतीय किसान यूनियन, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष श्री कंचन सिंह फौजी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम- धुरिया, विकास खण्ड जमालपुर में निवास करने वाले गरीब परिवारों को जिनके पास रहने हेतु पक्के आवास नहीं है, उन्हें आवास दिलवाया जाए। साथ ही बताया गया कि सिंचाई खण्ड चुनार अन्तर्गत अहरौरा बांध के गरई प्रणाली का मेन फाटक व मेन कैनाल नहर का मुख्य गेट जर्जर होने से पानी का रिसाव हो रहा है दोनो गेटों का पुनर्निमाण किया जाए। सिंचाई खण्ड चुनार के अन्तर्गत खेमईपुर माइनर की ईट पत्थर की लाइनिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है नव निर्माण किया जाए। 

धुरिया माइनर के पाइप लाइन मिट्टी या डस्ट डालकर पाइप को ढका जाए तथा आवागमन हेतु सर्विस रोड को बनवाया जाए। पटिहटा माइनर की खड़ी लाइनिंग के सीपेज को बन्द किया जाए। सोनपुर माइनर में केवल 1200 मीटर तक ही पानी जा पाता है यह माइनर 5.400 किमी0 की है इसको पुनः पूर्ण रूप से खोदकर टेल तक पानी को पहुंचाया जाए इससे सैकड़ो हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित हो जायेगी।

जय जवान जय किसान जागरण मंच के अध्यक्ष शारदा मिश्र (लाला मिश्र) द्वारा बताया गया कि ग्राम चेन्दुली के यशवन्त सिंह के पूरा, ब्राम्हण बस्ती 400 मीटर अतरौरा बस्ती में रास्ता नहीं है रास्ता बनवाने की आवश्यकता है। ग्राम बसारी शीतला प्रसाद मिश्र के खेत लोकापुर सरहद कच्ची नाली बनवाने की कृपा करें। साथ ही बताया गया कि हमारे क्षेत्र सिन्धोरा, चांदलेवा एवं लहौरा आदि गावों में पत्थर का कार्य हो रहा है जिसमें रोज ब्लास्टिंग हो रही है जिससे काफी प्रदूषण हो रही है पानी का भी छिटकाव आदि भी नहीं हो रहा है ब्लास्टिंग से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त कराने की कृपा करें।

अली जमीर खां, मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि एन0पी0सी0 से निकली कुण्डलिया माइनर जो मठना से निकली है उसकी पक्की लाइनिंग कराया जाए एवं उसके उपर मठना से चक मार्ग निकला है उस पर एक टैªक्टर इस पार से उस पार करने के लिए एक पुल का निर्माण कराया जाए जिससे जो जल भराव हो जाने से किसानों की फसल खराब न होने पाये। तहसील चुनार के अन्तर्गत विकास खण्ड नरायनपुर में स्थित पशु चिकित्सालय बंगला में समरसेबल चोरी हो गया है जिसका पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा थाना चुनार में लिखित रिपोर्ट देने पर एफ0आई0आर0 नहीं लिखा गया और न ही पुलिस विभाग ने संज्ञान में लिया है। 

नकहरा से होकर चुनार वाया जलालपुर माफी मार्ग काफी दयनीय हो गया है उसे चौड़ीकरण कराते हुए दुरूस्त किया जाए। विकास खण्ड नरायनपुर के केशवपुर, नकहरा एवं भरेहठा में नलकूपों में पाइप लाइन बढ़वाया जाना नितान्त आवश्यक है जिससे किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिल सके। पशु चिकित्सालय बंग्ला पर स्वतंत्र डाक्टर नियुक्त किया लाए एवं चौकीदार की भी नियुक्ति किया जाए।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।