Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: परमेट-सहेड़ी मार्ग पिचिंग न होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में भारी परेशानियां

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 09/12/2025 12:00:19 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 09/12/2025 12:00:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-के रण्डा ब्लॉक के परमेट से सहेड़ी जाने वाले प्रमुख मार्ग पर विगत एक साल से बोल्डर बिछाकर पिच नहीं कराए जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है|सड़क के किनारे

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-के रण्डा ब्लॉक के परमेट से सहेड़ी जाने वाले प्रमुख मार्ग पर विगत एक साल से बोल्डर बिछाकर पिच नहीं कराए जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है|सड़क के किनारे रहने वाले पड़ोसी धूल फॉक रहे पर संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को इसकी थोड़ी भी संवेदना नहीं है|इस आशय की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभुनाथ राम ने बताया कि यह मार्ग परमेट बिन्द बस्ती से लेकर मदनहीं हाईवे में जाकर मिल जाता है जिसकी लंबाई करीब 4 किलोमीटर है|विगत वर्ष इस रोड का चौड़ीकरण तथा गिट्टी डालकर दबाया गया था। 


इसके बन जाने से स्थानीय भारी वाहन और चलाए जाएंगे |लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी यह रोड बनाया नहीं गया है बल्कि गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है| बरसात के दिनों में लोग कीचड़ में गिर जाते हैं| चलने की बात कठिन हो जाती है|लोगों ने इसे सीघ्र बनाने की मांग की है| लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया कि पहले जैसी भी थी अच्छी थी|अगर कार्य शीघ्र नहीं प्रारंभ होता है तो लोग इसकी शिकायत के ऊपर तक करेंगे। 


Featured News