-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्योहार, विभिन्न स्थानों पर हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खिचड़ी भोग का प्रसाद ग्रहण किया। कस्बे के शिव मंदिर पर प्रेस क्लब फतेहगंज पश्चिमी द्वारा खिचड़ी भोज भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था को मजबूत करना और श्रद्धालुओं के बीच भाईचारा बढ़ाना था। प्रेस क्लब के सदस्य सौरभ पाठक, इमरान अंसारी, खेमपाल गंगवार, राजकुमार कश्यप, प्रवीण मौर्य, सुंदर राजपूत, मोहम्मद सरफराज, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, वीरेन्द्र कुमार, करुणा शंकर तिवारी, तुसेन्द्र यदुवंशी, राजू गंगवार सहित कई अन्य लोगों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग किया। इसके अलावा, नगर पंचायत दफ्तर के पास भी खिचड़ी सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, अंशुल सक्सेना, विजय सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, कृष्णा सक्सेना, शिव कुमार सक्सेना, गोविंदा, गोविंद गुप्ता, फैजुल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे। लोधीनगर चौरहा पर अमित गोयल की दुकान पर भी खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, संजीव शर्मा, कुलवीर सिंह, मिथलेश कश्यप सहित अन्य लोग शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा भी खिचड़ी भोज का आयोजन कराया गया। इस मौके पर हरिकृष्ण श्रीवास्तव, रूपकिशोर श्रीवास्तव, गौरव कुमार श्रीवास्तव, उदल मौर्य, ऋषि पाल कश्यप, अनुज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे। मकर संक्रांति के इस उत्सव में पूरे क्षेत्र में आनंद और भाईचारे का माहौल देखने को मिला, जहां हर वर्ग के लोग एक साथ मिलकर इस पर्व का आनंद उठा रहे थे।