Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, स्थानीय निवासियों को हो रही बिजली की दिक्क़ते 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 12/06/2025 11:28:59 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 12/06/2025 11:28:59 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जले ट्रांसफार्मर स्थान पर 400 केवीए का ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया गया था। अचानक उसमें आग लग गई। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जले ट्रांसफार्मर स्थान पर 400 केवीए का ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया गया था। अचानक उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। इसके चलते नगर के करीब 100 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग 12 बजे रात के आसपास हुआ। जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक ट्रॉली ट्रांसफार्मर से तेज आवाजें और लपटें निकलने लगीं। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने बिजली विभाग व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके  पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। ट्राली ट्रांसफार्मर के जलने से दो से तीन वार्ड के सौ घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे न केवल घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि गर्मी के इस मौसम में लोग पेयजल संकट से भी जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से तत्काल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जले ट्रॉली ट्रांसफार्मर के स्थान पर जल्द ही नया ट्रांसफार्मर मंगाया जा रहा है और विद्युत आपूर्ति। 
 


Featured News