-
☰
उत्तर प्रदेश: विधायक पंo रत्नाकर मिश्रा ने नए प्रतिष्ठान साक्षी ऑर्नामेंट्स का फीता काट उद्घाटन किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में आज नगर विधनसभा क्षेत्र स्थित भटवा की पोखरी में श्री विकास चंद्र दुबे (विक्की) जी के नए प्रतिष्ठान साक्षी ऑर्नामेंट्स का फीता काटकर
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में आज नगर विधनसभा क्षेत्र स्थित भटवा की पोखरी में श्री विकास चंद्र दुबे (विक्की) जी के नए प्रतिष्ठान साक्षी ऑर्नामेंट्स का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।और इस अवसर पर सभासद सतीश उपाध्याय , सभासद अलंकार जायसवाल जी, सभासद श्री संदीप तिवारी जी, सभासद सत्यनारायण जी, सभासद पति श्री कमलेश मौर्या जी, सभासद पति श्री किशन गुप्ता जी, श्री अजय मोदनवाल जी, श्री सनी जायसवाल जी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।