-
☰
उत्तर प्रदेश: सांसद पाल ने बांसी में 336 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और अन्य उपकरण वितरित किए
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा विभाग समेकित शिक्षा द्वारा आयोजित विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चो में उपकरण वितरण कार्यक्रम 2025 का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी परिसर में किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा विभाग समेकित शिक्षा द्वारा आयोजित विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चो में उपकरण वितरण कार्यक्रम 2025 का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने 336 दिव्यांग बच्चों में ट्राई साईकिल व्हील चेयर बैसाखी ब्रेल किट सीपी चेयर कान की मशीन आदि का वितरण किया। ट्राई साइकिल और बैसाखी मिलने पर दिव्यांग खुश नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दिव्यांग बच्चों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी सरकार दे रही है। सरकार बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए लगातार ट्राई साइकिलें व अन्य सहायक उपकरण प्रदान कर रही। सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित कर रखी है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह डीआईओएस अरुण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी नीरज सिंह सदर महेंद्र प्रसाद जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणा पति त्रिपाठी भाजपा नेता दुर्गा राय राजेन्द्र पाण्डेय अनुपमा सिंह दूबे राम किंकर मिश्रा अनूप शुक्ल प्रदीप चौरसिया अमरेन्द्र पाल राजेन्द्र तिवारी घनश्याम जयसवाल भवानी सिंह मनीष श्रीवास्तव तमाम बच्चे व उनके अभिभावक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए