Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: धारदार हथियार से हत्या, दो आरोपियों की गिरफ्तारी

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Ajay Saxena , Date: 02/01/2025 02:44:48 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ajay Saxena ,
  • Date:
  • 02/01/2025 02:44:48 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर जनपद के थाना को0कटरा क्षेत्र स्थित हरना गली तुलसी चौके के पास 01 जनवरी 2025 की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रियांशु ओझा पुत्र सुरेश चन्द्र ओझा के रूप में हुई है। घटना के बाद प्रियांशु को गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में प्रियांशु की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना को0कटरा पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


Featured News