-
☰
उत्तर प्रदेश: असांव गांव में 6 से 14 नवम्बर तक जयसवाल बालिका विद्यालय प्रांगण में संगीतमय श्रीराम कथा प्रवचन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे नगसर हॉल्ट थाना अंतर्गत ग्राम असावं में श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि ग्राम असांव में जयसवाल बालिका
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे नगसर हॉल्ट थाना अंतर्गत ग्राम असावं में श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि ग्राम असांव में जयसवाल बालिका विद्यालय के प्रांगण में प्रवचन का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 तक होगा दिनांक 6.11.2025 से दिन गुरुवार 14.112025 तक होने जा रहा है संगीत व्यास रमेश व्यास जी और कथा वाचिका। अराधना रामायणी अयोध्या उत्तर प्रदेश आयोजक करता त्रिलोकी प्रसाद जायसवाल अखिलेश राय सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि असांव गांव मे परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से संगीतमय राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है आपसे अनुरोध है कि सपरिवार मित्रों सहित पधार कर मानव जीवन को सार्थक बनाएं आयोजन समस्त ग्रामवासी गण।