-
☰
उत्तर प्रदेश: नवादा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है, अनीता मेहता
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नवादा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय लोग चेतना पार्टी सह जन आशीर्वाद पार्टी के प्रत्याशी अनीता मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से मिलकर गांव गांव जा कर
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नवादा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय लोग चेतना पार्टी सह जन आशीर्वाद पार्टी के प्रत्याशी अनीता मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से मिलकर गांव गांव जा कर खटिया छाप पर वोट देने की अपील कर रही हैं।वे शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नवादा विधानसभा के दर्जनों गांव जैसे अकौना , भगवानपुर कहूंआरा,परमा गांव जा कर मतदाताओं से मिलकर खटिया छाप चार नंबर पर वोट देने की अपील की हैं। वहीं अनीता मेहता ने गांव के हर टोले मुहल्ले में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों का उत्थान कर नवादा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है।इसके लिए हर तबके के लोगों का समर्थन जरूरी है ।और राष्टीय अध्यक्ष निशिकांत सिन्हा जी के हाथों को मजबूत बनाना है तभी यह कार्य पूरा होना संभव है। ग्रामीण तथा महादलित टोले के निवासियों से बातचीत करते हुए अनीता मेहता ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में नवादा को बिहार में अव्वल बनाना मेरी प्राथमिकता है। जब समाज के सभी वर्ग के लोग जात-पात से ऊपर उठकर चुनावी महापर्व में मेरा समर्थन करेंगे तभी हम विकसित नवादा की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में जनसंपर्क यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं । यही भीड़ बदलाव करने का फैसला कर लिया है । लेकिन यह तभी संभव होगा जब यह भीड़ 11 नवंबर को वोट में तब्दील हो जाएगा। अनीता मेहता ने कहा है कि एक बार मेरे ऊपर भरोसा कर आप मुझे विधायक बनाएं ।मैं जीवन भर आपके भरोसे के लायक बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी उन्होंने विकास एवं बदलाव को लेकर इवीएम में क्रम संख्या 4 पर खटिया छाप पर बटन दबाकर वोट करने की मतदाताओं से अपील की ग्रामीणों ने फूलमाला से स्वागत करते हुए अनीता मेहता को मदद करने का भरोसा दिलाया मौके पर सैकड़ों लोग साथ साथ चल रहे थे।