-
☰
उत्तर प्रदेश: दंत चिकित्सक की लापरवाही से नवविवाहिता की मौत, सुई लगाते ही हुई अचेत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: स्थानीय गांव में रविवार को दंत चिकित्सक की लापरवाही के चलते 21 वर्षीय नवविवाहिता रूची यादव की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: स्थानीय गांव में रविवार को दंत चिकित्सक की लापरवाही के चलते 21 वर्षीय नवविवाहिता रूची यादव की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। जहां चिकित्सक ने उसकी पत्नी के हाथ के नस में सुई लगाई। पति ने बताया कि चिकित्सक ने उसकी पत्नी को जैसे ही सुई लगाई उसे घबराहट होने लगी और वह अचेत हो गई। जिसके बाद उसे रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने सुई लगाते ही महिला हो गई अचेत और कुछ ही मिनटों में निकल गये प्राण किसान है। रेवतीपुर सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार ने बताया कि दवा रियेक्शन करने से महिला की मौत हुई है। बताया कि जल्द ही सम्बंधित डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के निलए भेज दिया। मृतका के पति उपेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार की शाम को उसकी पत्नी रूची का दांत दर्द करने पर वह उसकी माता भागमनियां (सास) के साथ गांव के पश्चिम तरफ एक निजी दंत चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गई।