-
☰
उत्तर प्रदेश: छठ के दूसरे दिन अब होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लोक आस्था का महापर्व नहाए खाए के साथ मंगलवार को सोनभद्र जिले तथा ग्रामीण इलाकों मे चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। आज बुधवार को खरना पूजा के पश्चात महिला एवं पुरुष परिवार की सुख व सम्पन्नता के लिए 36 घंटे का व्रत रखेंगे। इसे लोहडा -खरना भी कहा जाता हैं.खरना के दिन व्रती महिलाएं उपवास रखकर शाम को छठ घाट पर पहुंच कर स्न्नान करेंगी फिर वेदियों की पूजा करने की रिवाज़ हैं, तथा रात मे खीर का सेवन करेंगी.खीर गन्ने की रस या गुड़ से बनी होती हैं। इसमें नमक का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। आज के दिन वर्ती महिलाएं शुद्धता के साथ पकवान तैयार करतीं हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लोक आस्था का महापर्व नहाए खाए के साथ मंगलवार को सोनभद्र जिले तथा ग्रामीण इलाकों मे चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। आज बुधवार को खरना पूजा के पश्चात महिला एवं पुरुष परिवार की सुख व सम्पन्नता के लिए 36 घंटे का व्रत रखेंगे। इसे लोहडा -खरना भी कहा जाता हैं.खरना के दिन व्रती महिलाएं उपवास रखकर शाम को छठ घाट पर पहुंच कर स्न्नान करेंगी फिर वेदियों की पूजा करने की रिवाज़ हैं, तथा रात मे खीर का सेवन करेंगी.खीर गन्ने की रस या गुड़ से बनी होती हैं। इसमें नमक का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। आज के दिन वर्ती महिलाएं शुद्धता के साथ पकवान तैयार करतीं हैं। पकवान तैयार करने मे मिट्टी के नये चूल्हे तथा आम के लकड़ी का प्रयोग किया जाता हैं। सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ जिले तथा आसपास के क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है. इस पर्व में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पर्व को लेकर वर्तियों के घर के लोग आज सुबह से ही खरीदारी करने के लिए बाजार में आ गए। बाजार में सूप,दाऊरी, गन्ना, फल सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई। बृहस्पतिवार को यानी कल डूबते सूर्य को अर्ध्य के साथ व्रती महिलाएं जगराता करते हुए छठ मैया की आराधना करेंगीं। शुक्रवार को सुबह (8 नवंबर को) उगते सूर्य को अर्ध्य देकर,हवन कर कच्चे दूध का शर्बत पीकर छठ व्रत का समापन किया जाएगा।
राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत
ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा