Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: वन बीट हॉस्पिटल ने आयोजन किया मैराथन प्रतियोगिता   

उत्तर प्रदेश: वन बीट हॉस्पिटल ने आयोजन किया मैराथन प्रतियोगि

उत्तर प्रदेश: वन बीट हॉस्पिटल ने आयोजन किया मैराथन प्रतियोगिता    - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Sonpal Gautam , Date: 15/02/2024 04:32:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Sonpal Gautam ,
  • Date:
  • 15/02/2024 04:32:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सरदार बहादुर सिंह संस्थापक अध्यक्ष वन बीट हॉस्पिटल भीरा, जिन्होंने बताया की प्रथम  वार्षिक  उत्सव की शुरुआत मैराथन दौड़ दिनांक 16 फ़रवरी 2024 को सुबह 8 बजे से सुरु होगी, वन बीट मेडिकल कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाएगी।मैराथन का मुख्य।उद्देश्य-समाज में केंसर की जागरूकता फैलाना, और केंसर की रोकथाम को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना हैं।    

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सरदार बहादुर सिंह संस्थापक अध्यक्ष वन बीट हॉस्पिटल भीरा, जिन्होंने बताया की प्रथम  वार्षिक  उत्सव की शुरुआत मैराथन दौड़ दिनांक 16 फ़रवरी 2024 को सुबह 8 बजे से सुरु होगी, वन बीट मेडिकल कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाएगी।मैराथन का मुख्य।उद्देश्य-समाज में केंसर की जागरूकता फैलाना, और केंसर की रोकथाम को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना हैं।   

मैराथन का समापन वन वीट मेडिकल कॉलेज परिषद में ही होगा, उसके उपरांत पारिषद में खेल कूद का प्रयोजन किया जाएगा। जो की दिनांक 16,17,18,तीन दिन तक चलेगा।19 फरवरी को बिदाई समारोह व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।20 फरवरी को वन बीट मेडिकल के gurf के सभी उपरोक्त के द्वारा सस्कृति प्रयोजन की प्रस्तुति की जाएगी। वार्षिक उत्सव का समापन 21 फरवरी को पंजाबी गायक-कांवर ग्रेवाल सूफ़ी सिंगर के द्वारा किया जायेगा। गायक की प्रस्तुति शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक होगी।उसके पाश्चात्य मुख्य अतिथि संबोधन के बाद वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम का समापन होगा।