Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में बस अड्डा के पास नाले की सफाई न होने से परेशान जनता 

- Photo by : Social Media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anil Gupta , Date: 04/09/2024 05:12:52 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anil Gupta ,
  • Date:
  • 04/09/2024 05:12:52 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में बस अड्डा के पास नाले की सफाई हो रही है आए दिन नाले में कूड़ा इकट्ठा हो जाता है जिसके चलते सड़क पर गंदगी फैल जाती हैं। इसलिए नगर निगम ने सफाई अभियान के लिए गाड़ी और सफाई टैंकर मगवाया हैं, जिसमें पाइप के द्वारा सारा गंदगी नाले की उसी में इकठ्ठा हो जायेगा और समय भी कम लगेगा और सफाई कर्मचारी का भी सुबह से काम कर रहे है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में बस अड्डा के पास नाले की सफाई हो रही है आए दिन नाले में कूड़ा इकट्ठा हो जाता है जिसके चलते सड़क पर गंदगी फैल जाती हैं। इसलिए नगर निगम ने सफाई अभियान के लिए गाड़ी और सफाई टैंकर मगवाया हैं, जिसमें पाइप के द्वारा सारा गंदगी नाले की उसी में इकठ्ठा हो जायेगा और समय भी कम लगेगा और सफाई कर्मचारी का भी सुबह से काम कर रहे है। 

आस पास स्कूल और अस्पताल होटल भी है नाले का कूड़ा बारिश में सड़क भी आ जाता है जिसके चलते सड़क पर व्यक्ति को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी अलीगढ़ में सड़क नाले का विशेष कर ध्यान रखा जाता है। यहां पर सभासद विधायक सांसद इसी सड़क से गुजरते रहते है। नगर पालिका का चेयरमैन भी समय समय पर कर्मचारी का काम देखते रहते हैं। 

जरा भी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते है जी टी रोड के किनारे दोनो तरफ का साफ सफाई होती रहती है। यहां पर साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है मोटर के सहारे सारी गंदगी मशीन के द्वारा टैंकर में जमा हो रही है। नाला का कूड़ा हाथो हाथ उठा रहे है, ताकि बदबू न आए जिससे बीमारी फैलने लगती रहती हैं सफाई बहुत जरूरी है जीवन में सफाई रहेगी तो बीमारी नहीं लगेगी l