Contact for Advertisement 9650503773



उत्तर प्रदेश: झुंड में घूम रहे हैं सूअर, नगर के लोगों की स्थिति बनी नारकीय

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: admin , Date: 03/10/2024 01:19:17 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 03/10/2024 01:19:17 pm
Share:

संक्षेप

शाहनवाज़ अहमद /उत्तर प्रदेश: नवरात्र और विजयादशमी के त्यौहार को देखते हुए योजना समिति के सदस्य एवं गुरु टोला मोहल्ला के सभासद मोहम्मद अफजल ने नगर में  सूअरोके द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा।

विस्तार

शाहनवाज़ अहमद /उत्तर प्रदेश: नवरात्र और विजयादशमी के त्यौहार को देखते हुए योजना समिति के सदस्य एवं गुरु टोला मोहल्ला के सभासद मोहम्मद अफजल ने नगर में  सूअरोके द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा।

 मोहम्मद अफजल ने नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं से निजात दिलाने की मांग किया है। समिति के सदस्य मो अफजल ने इस बाबत नपा अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और नवरात्रि के पूर्व ही छुट्टा घूम रहे झुंड में सुअरों व उनके पालकों पर अंकुश लगाने को लेकर आवाज बुलंद किया। जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल ने कहा कि नगर क्षेत्र के अधिकतर मुहल्लों में दिन रात झुंड में आवारा सुअरों के घूमने की शिकायत मिल रही हैं। नगर के गुरूटोला, अंनतपुरा मुहल्ले मेंं पूरे दिन-रात आवारा सुअर घूमते रहते हैं और स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे है। 

हालत यह है कि नगर पालिका द्वारा सुबह जब झाड़ू लग जाता है ,कूड़ा उठ जाता है तो सुअर व छुट्टा पशुओं द्वारा जगह-जगह गंदगी फैलाना शुरू कर दिया जाता है, झुंड में निकले सुअरों के बीच से निकलने पर महिलाओ, बुजुर्गो, बच्चों का कठिन हो चुका है। आने वाले समय में विजयादशमी, दीपावली का पर्व है, ऐसे में उक्त समस्या का निदान कराया जाना आवश्यक हैं अन्यथा पूजा-अर्चन को जाने वाली महिलाओं का रास्ते से गुजरना कठिन हो जाएगा। उन्होंने सुअर पालकों पर कड़ी कार्यवाही व चेतावनी जारी करने को लेकर आवाज उठाई है। इस बावत नपा ईओ विवेक त्रिपाठी ने जनहित के मुद्दे पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया है और वार्ड में साफ-सफाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मनीष कृष्ण साहिल, एड निशीथ रंजन तिवारी, रामजनम निषाद, प्रदीप , राजेश तिवारी, राज राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।