-
☰
उत्तर प्रदेश: देव दीपावली पर दीपों से जगमगाया पोखरा साहूवाइन घाट, भजन-कीर्तन से गूंजा माहौल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को शाम होते ही क्षेत्रीय श्रद्धालु पहुंचे भगवान की स्तुति की तथा दीपदान कर पोखरा साहूवाइन को दीपों से जगमगा कर रोशन कर दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को शाम होते ही क्षेत्रीय श्रद्धालु पहुंचे भगवान की स्तुति की तथा दीपदान कर पोखरा साहूवाइन को दीपों से जगमगा कर रोशन कर दिया। वही गायत्री परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया , तदुपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में सायं 5 बजे से ही महिलाएं और बच्चे दीप सजाने, बाती रखने व तेल डालने में जुटे रहे।संध्या होते ही दीप प्रज्वलन प्रारंभ हुआ और देखते ही देखत पोखरा साहूवाइन पूरा दीपों से आलोकित हो गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर कार्यक्रम को उत्सव के रूप में परिवर्तित कर दिए । बीच-बीच में श्रद्धालुओं द्वारा आकाशदीप भी छोड़ा जा रहा था।अहरौरा पुलिसअ दलबल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रही।