-
☰
उत्तर प्रदेश: जनपद बिजनौर के किरतपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नजीबाबाद किरतपुर पुलिस सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा को लेकर नगर में हिंदू इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां पर रविवार को दो चरणों में परीक्षा होनी है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में दूर स्थान से आए छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दी गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नजीबाबाद किरतपुर पुलिस सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा को लेकर नगर में हिंदू इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां पर रविवार को दो चरणों में परीक्षा होनी है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में दूर स्थान से आए छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दी गई। जहां पर पुलिस प्रशासन की मजबूत व्यवस्था दिखाई दी एवं परीक्षा केंद्र के आसपास से गुजरने वाले वाहनों को उस स्थान से नहीं जाने दिया गया। जिसको लेकर पुलिस व्यवस्था सुबह से ही मजबूत बनाई गई, जिसमें लगभग 432 छात्र-छात्राओं ने प्रथम चरण में शामिल हुए। दूर दराज से आए छात्र-छात्राओं के वाहनों के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थल को पार्किंग स्थल बनाया गया एवं परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से आना-जाना लगा रहा। बाईट दिन रविवार को भी पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा रखी गई थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। थाना प्रभारी उदय प्रताप पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।