-
☰
उत्तर प्रदेश: पुरानी करेंसी बरामदगी पर पुलिस मौन, 64 घंटे बाद भी नहीं आया बयान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पुरानी करेंसी पकड़े जाने के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप, 64 घंटे बाद भी नहीं आया आधिकारिक बयान गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुरानी करेंसी पकड़े जाने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पुरानी करेंसी पकड़े जाने के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप, 64 घंटे बाद भी नहीं आया आधिकारिक बयान गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुरानी करेंसी पकड़े जाने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि रिकवरी के 64 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, शालीमार गार्डन पुलिस ने पूरी रिकवरी तक सार्वजनिक नहीं की, जबकि मौके से मैनपुरी के रहने वाले पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया था।स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पुलिस और आरोपियों के बीच समझौते जैसी स्थिति बनी, जिसके चलते बरामद रकम को छिपाने का प्रयास किया गया। इस दौरान नदीम नाम के एक प्राइवेट व्यक्ति की भूमिका भी सामने आई है, जिसने कथित तौर पर थाने पर मौजूद रहकर रकम हटवाने में मदद की। सबसे हैरानी की बात यह है कि थाना प्रभारी की मौजूदगी में ही रकम हटवाई गई, और इस पूरे मामले में एसीपी व डीसीपी स्तर के अधिकारी भी मौन हैं। घटना करन गेट चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां यह कथित खेल हुआ। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अधिकारियों ने हालांकि अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।