-
☰
उत्तर प्रदेश: लालगंज में आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के लिए धरना, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर लालगंज तहसील विशाल धरना एवं भारती कम्युनिस्ट पार्टी लालगंज मिर्जापुर पतक सौपा उपजिलाधिकारी लालगंज को पतक सौंपा गया
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर लालगंज तहसील विशाल धरना एवं भारती कम्युनिस्ट पार्टी लालगंज मिर्जापुर पतक सौपा उपजिलाधिकारी लालगंज को पतक सौंपा गया तहसील लालगंज मिर्जापुर कोल मुसहर समेत सभी आदिवासी जातियों को जनजाति का प्रमाणपत्र जारी करें और वनाधिकार कानून के तहत जमीन का पट्टा दो मनमानी एवं फर्जी बिजली बिल वापस लो। दिल्ली व पंजाब कि तरह घरेलू ३०० यूनिट बिजली फ्री दो। हर घर पीने का पानी और हर खेतों की सिचाई का समुचित व्यवस्था करें । हमारी करने वाली जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाय । वनाधिकार कानून के तहत जिले मे जो आदिवासी मुसहर एवं अन्य समाज के कमजोर लोग जंगल की जिस भूमि पर बसे हैं उन्हें उस भूमि का मालिकाना हक दिया जाय। मुसहर आदिवासी जाति के पिछड़ेपन को दुर करते हुए विकाश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाय । हलिया ब्लाक का क्षेत्र फल और राजस्व गांवों व आशादीप को देखा जाय तो आज भी विकाश में निहायत पिछड़ा लोगों के लिए लालगंज तहसील काफी दुर है इसे ध्यान में रखते हुए हलिया में नया तहसील स्थापित किया जाय लालगंज और हलिया में सरकारी टामा सेन्टर नहीं होने से लगातार आये दिन रोड दुर्घटना ओं से लोगों का ईलाज के अभाव में मौत की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इस लिए निहायत जरूरी है कि लालगंज और हलिया में टामा सेन्टर स्थापित किया जाय। दलित आदिवासी मुसहर एवं अन्य समाज के कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय दिया जाय।