-
☰
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर में नया साल के पहले दिन रिकॉर्ड-तोड़ उमड़ी भक्तों की भीड़
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नव वर्ष 2025 की शुरुआत अयोध्या में रामलला के दर्शन और पूजन के साथ हुई। नए साल के पहले दिन बुधवार को राम मंदिर में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान है। इससे पहले, नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रामनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। रामलला और हनुमानगढ़ी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा और राम पथ से लेकर भक्ति पथ तक जयघोष गूंजते रहे। यह पहला साल है जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में इतनी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रामनगरी अब धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुकी है। 25 दिसंबर से रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, जबकि नए साल पर यह संख्या 2 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु विशेष रूप से नए साल के पहले दिन अयोध्या पहुंचे। इनमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आस-पास के जिलों और अन्य प्रदेशों के भक्त भी शामिल थे। मंगलवार को रामलला के दरबार में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, हनुमानगढ़ी में सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह यातायात डायवर्जन लागू कर रखा था। इस बार, नए साल पर अयोध्या के छोटे और बड़े कारोबारीयों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। रामलला के दर्शन पूजन का क्रेज बढ़ने के कारण होटल व्यवसायी भी खुश हैं। होटल और गेस्ट हाउस के 90 प्रतिशत से अधिक कमरे नए साल के मौके पर बुक हो चुके हैं। होटल संचालकों का कहना है कि लोग नए वर्ष की शुरुआत अयोध्या में दर्शन पूजन से करना चाहते हैं।