Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में पांचाल घाट पुल की मरम्मत का कार्य हुआ तेज 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश,अमरदीप  Published by: , Date: 01/03/2025 06:18:54 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश,अमरदीप
  • Published by: ,
  • Date:
  • 01/03/2025 06:18:54 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में काफी लंबे समय से लटके पांचाल घाट पुल की रिपेयरिंग के कार्य को गति देने की तैयारी तेज हो गई है। लगभग एक माह तक रिपेयरिंग का कार्य होने से 2 मार्च से लेकर 31 मार्च तक पुल से यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। केबल पुल पर आने-जाने को छोटे वाहनों जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एम्बुलेंस को छूट दी जाएगी। वहीं पांचाल घाट गंगा रेती में अस्थाई बस अड्डा भी बनाया जाएगा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में काफी लंबे समय से लटके पांचाल घाट पुल की रिपेयरिंग के कार्य को गति देने की तैयारी तेज हो गई है। लगभग एक माह तक रिपेयरिंग का कार्य होने से 2 मार्च से लेकर 31 मार्च तक पुल से यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। केबल पुल पर आने-जाने को छोटे वाहनों जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एम्बुलेंस को छूट दी जाएगी। वहीं पांचाल घाट गंगा रेती में अस्थाई बस अड्डा भी बनाया जाएगा।

जनपद फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-730सी (बेवर से अल्लाहगंज खंड के) पर स्थित गंगा नदी के पुल की मरम्मत हेतु 02 मार्च से यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा। एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ(प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व एआरटीओ(प्रशासन) वीएन चौधरी के द्वारा बस एवं ट्रक ऑपरेटर्स की बैठक बुलाई गई और यातायात डायवर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया। यातायात डायवर्जन 02 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा। इस अवधि में छोटे वाहनों जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एम्बुलेंस को छूट प्रदान की गई है। कृषक द्वारा केवल कृषि संबंधी फसल एवं उर्वरक आदि को प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक ले जाने की अनुमति दी गई है।

डायवर्जन निम्नानुसार होगा-
1- छिबरामऊ से आने वाले तथा बदायूँ, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना जहानगंज के अंतर्गत बहोरिकपुर तिराहे से मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुए डायवर्ट किया गया है।
2- इटावा व मैनपुरी से आने वाले तथा बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत रोहिला चौराहे से नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुए डायवर्ट किया गया है।
3- जनपद शाहजहांपुर में स्थित जरियनपुर चौराहे पर बदायूं, मुरादाबाद की ओर से आने वाले तथा फर्रुखाबाद आने वाले वाहनों को शमसाबाद, फैजबाग होते हुए डायवर्ट किया गया है।

4- हरदोई, बरेली व शाहजहांपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को राजेपुर थानांतर्गत डबरी मोड़ से राजेपुर, अमृतपुर, जरियनपुर, शमसाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है। यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर रूट डायवर्जन 2 मार्च से किया जा रहा है, जिसका शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा।


Featured News