Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बेनीगंज हरदोई में सड़कें खोदकर छोड़ दी, नहीं की मरम्मत, ग्रामीणों लोगों को हो रही परेशानी

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Byasji , Date: 12/02/2024 04:36:42 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Byasji ,
  • Date:
  • 12/02/2024 04:36:42 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बेनीगंज हरदोई विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत बेरुआ में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई यह कार्य यहां के 12 मजरों में हुआ। जिससे कई माह से खुदी सड़क राम भरोसे है। लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। गांव में पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन यहां सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बेनीगंज हरदोई विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत बेरुआ में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई यह कार्य यहां के 12 मजरों में हुआ। जिससे कई माह से खुदी सड़क राम भरोसे है। लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। गांव में पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन यहां सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। 

सभी गांवों की सीसी व खडंजा सड़क तहस नहस है। खुदी हुई सड़क से जब बारिश का पानी निकला तो इस सड़क पर कहीं कहीं एक से दो फीट गहरे गड्ढे हो गए है। जिससे सड़क पर वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना मुस्किल हो रहा है। ग्रामवासी राम गुलाम पुत्र भिखारी, सर्वेश पुत्र ईश्वरदीन, फूल सिंह पुत्र राम कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र सत्रुघन सिंह, लखपत सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह, बंशी लाल पुत्र समले, गिरिजा शंकर पुत्र तोता राम, ओम प्रकाश पुत्र बद्री प्रसाद, अनिल सिंह पुत्र रुकुम सिंह, ओम प्रकाश सिंह पुत्र सूबेदार सिंह, नन्हे पुत्र ललतू सिंह आदि ने बताया कि सड़क और गांव की गलियों में सब ऊबड़ खाबड़ है पैदल भी ठीक से चला नही जाता है। 

उबड़-खाबड़ सड़क से बाइक भी ठीक तरह से नहीं चलाई जाती है एक दो बार तो मैं गिर गया। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी और मुझे भी चोटें आई थी। उन्होंने बताया कि इस गांव में कोई सुनने वाला नहीं है और न हीं किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारी को इस गांव परवाह है। अक्रोशित लामबंद ग्रामीणों ने बताया कि मार्गों के हालात बद से बदतर हो गए है। गांव में कहीं कहीं पर तो सीसी सड़क और खड़ंजे को इतना क्षतिग्रस्त कर दिया है कि पूरी सीसी सड़क तहस नहस हो गई है और पाइप लाइन डालने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया है जिससे इस सड़क पर मौजूद भारी भरकम गड्ढों से वहां से गुजरने वालों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क गलियां खोदे जाने के बाद यहां काम करने वाली एजेंसी ने इस सड़क को दुरुस्त नहीं कराया जिससे यहां मौजूद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।