-
☰
उत्तर प्रदेश: सहरसा फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में जिलाधिकारी ने दी भाषाई सौहार्द की प्रेरणा
- Photo by :
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सहरसा के प्रेक्षा गृह में एक दिवसीय "फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और कार्यशाला 2024-25" का आयोजन बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार चौधरी, उप निदेशक (पंचायत) श्री मुराद अली, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती स्नेहा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार झा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने कहा कि उर्दू एक खूबसूरत भाषा है, जिसने भारतीय समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उर्दू के माध्यम से कई कालजयी रचनाएं उत्पन्न हुई हैं जो हमें निरंतर प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य उर्दू भाषा को प्रोत्साहित करना और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। प्रेक्षा गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कवि और कवयित्रियों के साथ-साथ आमंत्रित कवियों और कवयित्रियों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी उपस्थित दर्शकों ने जोरदार सराहना की। यह कार्यक्रम उर्दू भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने इसे सफल आयोजन बताया।