Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में समाजवादी पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी आयोजित की

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 08/12/2025 11:50:08 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 08/12/2025 11:50:08 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक तथा  भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक तथा  भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया।गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए  जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके जीवन संघर्ष एवं त्यागमय जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब महान समाज सुधारक,विचारक, राजनीतिक, अधिवक्ता, अर्थशास्त्री,लेखक,चिंतक,दार्शनिक थे।उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था। वह दलित,शोषित एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा थे।वह ऐसे राजनीतिज्ञ मनीषी थे जिनके मन में हमेशा सर्वजन बाबा हिताय सर्वजन सुखाय  की भावना व्याप्त थी।बाबा साहब ने वंचितों की आवाज को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाया।उन्होंने कहा कि आज का दलित जो स्वाभिमान एवं सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है उसके पीछे बाबा साहब अम्बेडकर जी की बनाई गई नीतियों को ही जाता है।विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी ने वर्ग विहीन समाज की कल्पना कि‌या था। 

वह कहां करते थे कि यदि वर्गविहीन समाज बनाना है तो पहले जातिविहीन समाज बनाना होगा । उन्होंने कहा था कि समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानो की आर्थिक तंगी से मुक्ति संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि पीडीए को ताकतवर बनाना डॉ अम्बेडकर जी का सपना था जिसे पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब का संविधान खतरे में है। बाबा साहेब का संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी कुर्बानी देने के लिए कृतसंकल्प है।विधायक जै किशन साहू ने उन्हें नमन करते हुए बताया कि भाजपा सरकार संविधान में दिए गए जनता के अधिकारों को छीन रही है।भाजपा निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रही है।उन्होंने कहा कि जब सब कुछ निजी हाथों में चला जायेगा तो बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा संविधान में दिया गया हक, सम्मान और आरक्षण कैसे मिलेगा। मंडल कमीशन के अनुसार नौकरियां नहीं मिलेगी। 

जब तक भाजपा सरकार सत्ता में है बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है।
पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने भाजपा को संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा यह सरकार बाबा साहेब के सपनों को कुचलना चाहती है,उसका दलित प्रेम झूठा है,उसका दलित प्रेम केवल चुनाव के समय प्रकट होता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सुशील जायसवाल,खेदन यादव रामजन्म चौहान,रविन्द्र प्रताप यादव ,तहसीन अहमद,राजकुमार पांडेय,अभिषेक कुशवाहा,विभा पाल,रीता विश्वकर्मा,कमलेश यादव,अक्षय यादव,पंकज यादव,बलिराम यादव,परशुराम बिंद,राजेन्द्र यादव,लल्लन राम,सुग्गु यादव,रामाशीष यादव उपस्थित थे।इस गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Related News

उत्तर प्रदेश: डीएम ने बलरामपुर में रात्रि निरीक्षण किया, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु दिए निर्देश

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश


Featured News