-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छोटी शीतला माता मंदिर का साबित्री माली ने किया भव्य श्रृंगार
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर के छानबे क्षेत्र के विजयपुर डेरवा छोटी शीतला माता मंदिर का साबित्री माली पति विजय माली मुख्य आयोजक द्वारा भव्य श्रृंगार तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर के छानबे क्षेत्र के विजयपुर डेरवा छोटी शीतला माता मंदिर का साबित्री माली पति विजय माली मुख्य आयोजक द्वारा भव्य श्रृंगार तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। डेरवा छोटी शीतला माता मंदिर के ऊपरी भाग तथा बाहरी भाग को झालरों से सजाया गया और मंदिर के अंदर तथा मुख्य दरवाजे पर सुंदर फूलों से सजाया गया। मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने मां शीतला माता के प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के बरामदे में रात में सुंदर भजन तथा देवी जागरण कार्यक्रम किया गया।
साबित्री श्री माली पति विजय माली के द्वारा यह भव्य श्रृंगार तथा विशाल भंडारा सोरह वर्ष से करा रही है। इस भव्य श्रृंगार में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सोहन लाल माली भी सपरिवार सम्मलित हुए और मां शीतला माता के दर्शन किया और झंडा पताका के पूजा किया। मंदिर के पुजारीओं ने मंत्री का मंदिर परिसर में फूल माला तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में पवन माली, गगन माली, विजय माली जो विंध्याचल पंक्का घाट के निवासी है सभी ने काफी मेहनत किया है और कार्यक्रम के समय मंदिर में विराजमान पंडा समाज में शिवगनेश माली, भोलानाथ माली, महेंद्र माली, जितेन्द्रमाली, देवेंद्रमाली, रामसागर, जगदीश, श्याम सुंदर, शनि, रंगीले, रवि, दीना, सतीश, धरमेंद्र आदि पंडा उपस्थित रहे।