-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स में शिवा गुप्ता द्वितीय—हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज का बढ़ा मान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिनांक 13 से 14 नवंबर 2025 तक क्षेत्रीय कार्यालय, डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिनांक 13 से 14 नवंबर 2025 तक क्षेत्रीय कार्यालय, डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज, मुरादाबाद के कक्षा 12 के छात्र शिवा गुप्ता ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। छात्र के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय का प्रधानाचार्य नन्हे सिंह और समस्त शिक्षक और शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह पहनाकर उसको सम्मानित भी किया। इस ए 3D प्रतियोगिता में छात्र में बालक वर्ग में 5 किलोमीटर की रेस जीती। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेल छात्रों के व्यक्तित्व एवं शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक है। छात्र शिव गुप्ता में प्रदेश में द्वितीय स्थान पाकर न केवल अपने घर का बल्कि उसने समाज, विद्यालय और जिले का नाम भी रोशन किया। सभी छात्र-छात्राओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, समरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र, कुशाग्र राज सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए