-
☰
उत्तर प्रदेश: शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली श्री गोरखनाथ मंदिर में जगद्गुरु शंकराचार्य का पावन आगमन
- Photo by : ncr samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज श्री गोरखनाथ मंदिर, जो शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली है, में एक ऐतिहासिक एवं शुभ अवसर पर शृङ्गेरी मठ (शारदा पीठ) के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज श्री गोरखनाथ मंदिर, जो शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली है, में एक ऐतिहासिक एवं शुभ अवसर पर शृङ्गेरी मठ (शारदा पीठ) के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम के मंगलमय आशीर्वाद और दिव्य आदेश से जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य श्री श्री विधुशेखर भारतीजी महाराज का पावन आगमन हुआ। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य जगद्गुरु जी की स्वागत-समिति की और श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत-विद्यापीठ के वेदपाठी विद्यार्थियों ने शंखध्वनि के बीच उनका भव्य अभिनंदन किया। मंदिर के प्राचार्य डॉ. अरविंद चतुर्वेदी जी ने सपत्नीक जगद्गुरु जी की चरण पादुका का विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया और उनकी आरती उतारी। इस धार्मिक समागम में जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में स्थापित देवी-देवताओं, संतों, महापुरुषों की मूर्तियों और उनके विचारों का गहन अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने भवन की दीवारों पर उल्लिखित गोरखवाणी के पदों को भी बड़े ध्यान से पढ़ा। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में एक दिव्य और आस्था से परिपूर्ण माहौल का निर्माण हुआ। यह घटना न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय संस्कृतियों के प्रति श्रद्धा और सम्मान को भी दर्शाती है।
उत्तर प्रदेश: गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी उर्स एकता, भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम बना रहा
Chaar Dham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए आज से खुल रहे पुण्य के द्वार, खुल गए स्वर्ग के कपाट
उत्तर प्रदेश: ईसाई समुदाय के लोगों ने दुद्धी में बड़े उत्साह से मनाया ईस्टर पर्व
उत्तराखंड: हरिद्वार में हनुमान जी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर से निकाली गई भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा