-
☰
उत्तर प्रदेश: मनेहू में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्त झूम उठे
- Photo by : NCR SAMACHAR
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: विकासखण्ड मांधाता ग्रामसभा मनेहू मे चल रही सप्तदिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा पंडाल में प्रसिद्ध भजन ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ पर सभी श्रद्धालु काफी देर तक झूमते व थिरकते रहे,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: विकासखण्ड मांधाता ग्रामसभा मनेहू मे चल रही सप्तदिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा पंडाल में प्रसिद्ध भजन ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ पर सभी श्रद्धालु काफी देर तक झूमते व थिरकते रहे, श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर कथा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया कथावाचक भागवत भूषण विजयकांत तिवारी जी ने प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर व्याख्यान किया।कथावाचक ने कहा कि जब-जब अत्याचार, अनाचार व अन्याय बढा है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। अत्याचार को समाप्त कर धर्म की स्थापना को लेकर ही प्रभु का अलग-अलग रूपों में अवतार होता है, जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड दी, तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। कथा के दौरान श्रीकृष्ण के बाल-रूप की झांकी देख सभी श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए नृत्य करने लगे। प्रवचन के क्रम में कथावाचक ने कहा कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है, तो संकल्प लेना जरूरी है, हर बच्चे को अपने माता-पिता व गुरू की बातों को मानना चाहिए, जिन बच्चों के उपर माता-पिता का आशीर्वाद है, उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है। हर एक माता-पिता को चाहिए कि अपने साथ बच्चों को भागवत कथा, सत्संग, कीर्तन में जरूर साथ लाएं, धर्म की कथा सुनने से बच्चों में अच्छी संस्कार आता है। कथा के अंत में प्रसिद्ध आरती श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती का सामूहिक रूप से गायन हुआ।आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया। कथा के मुख्य यजमान स्मृतिशेष इंदू सिंह एवं राजेंद्र बहादुर सिंह , मौके पर स्वागताकांक्षी अमर बहादुर सिंह,अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अभय प्रताप सिंह, अमित प्रताप सिंह, प्रथम सिंह, ईशान सिंह यश कुमार, रामनरेश सिंह, विनय सिंह एवं समस्त सोमवंशी परिवार व राजकुमार शुक्ला,राममूर्ति शुक्ला, भुजबल सिंह, राजेंद्र चौहान, बबन सिंह मास्टर, रमाशंकर सिंह मास्टर, सहित भारी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी, ग्रामवासी व भागवत कथा प्रेमी भक्तगण मौजूद रहे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए