-
☰
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में सपा नगर अध्यक्ष ने कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ की मासिक बैठक
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में 18 फरवरी को 3 बजे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश पर अहरौरा नगर क्षेत्र के कैंप कार्यालय सत्यानगंज पुराने पोखरा के पास नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद के अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई, बैठक मे नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी से कहा कि अपनी अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाए और नगर में नागरिकों को हो रहे असुविधा पर भी चर्चा किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में 18 फरवरी को 3 बजे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश पर अहरौरा नगर क्षेत्र के कैंप कार्यालय सत्यानगंज पुराने पोखरा के पास नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद के अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई, बैठक मे नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी से कहा कि अपनी अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाए और नगर में नागरिकों को हो रहे असुविधा पर भी चर्चा किया गया। नगर में समाज वादी पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए कार्य योजनाओं को आम जनमानस को बताने का कार्य करें और अपील करें कि सपा समर्पित प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से विजई बनाये इस दौरान सदानंद यादव पूर्व जिला महासचिव, कमलेश श्रीवास्तव, रजायत खान युवजन सभा नगर अध्यक्ष, डॉक्टर मो० इस्लाम, राजन, रमजान अली, हाफिज रोशन, मो० अजीम, इसरार अहमद, शौकत अली, मो० शफीक, किस्मत कुशवाहा, मो०अलीम, चुल्लन बिंद, गोपाल सोनकर, इरफान टेलर, मोगीश आलम, शमशेर अली, मुकीम अहमद, साबिर अली, बरकत अली, बन्ने हाफिज, सोनु गुप्ता राजकुमार सिंह पुर्व चेयरमैन प्रत्याशी आदि रहे।
मध्य प्रदेश: पोरसु में बीआरसी द्वारा औचक निरीक्षण, कई विद्यालय बंद मिले, नोटिस जारी
उत्तराखंड: शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का समर्थन न करने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश: समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा- श्याम नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश: बागपत में बाइक और मैजिक गाड़ी के शर्त पर हुआ हादसा, बाइक का इंजन हुआ खराब
झारखण्ड: माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद 15 जनवरी को झारखंडी बाबा टुसू मेला का उद्घाटन करेंगे
उत्तर प्रदेश: वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के रमणीक स्थल पर सैलानियों का तांता