-
☰
उतर प्रदेश: जन योजना अभियान के तहत गोपालपुर ग्राम पंचायत में किया विशेष ग्राम सभा का आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर के छानबे क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम सभा में जन योजना अभियान के तहत गोपालपुर ग्राम पंचायत में किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया | जन योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर विकास-खण्ड छानवे में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की सुरूवात मुख्य अतिथि गैपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन, ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत संचालित PPC पर लघु फिल्म का पर्दर्शन, पंचायत की कहानी बुजुर्गों की जुबानी, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PDI) प्रगति चर्चा एवं कमियों का पहचान करना एवं ग्रामीणों को TRIF तकनकी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत पंचायत विकास योजना (GPDP) के नो विषयों एवं सतत विकास के स्थानीयकरण पर उन्मुखीकरण कराया गया | साथ ही साथ पंचायत के PDI स्कोर एवं पंचायत की कहानी बुजुर्गों की जुबानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सतत विकास लक्ष्य को देखते हुए “संकल्प” चयन किया जो “गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत आजीविका” एवं “आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव” है |
विस्तार
इस विशेष ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता सपथ, नशा मुक्त सपथ एवं फिट इंडिया सपथ लिया गया साथ ही साथ एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम भी किया गया एवं अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया| इस विशेष बैठक में गोपालपुर ग्राम प्रधान भारत प्रसाद बिंद, ग्राम प्रधान शिवपुर सुरज निषाद, ग्राम प्रधान शिवपुर केवटान बबलू यादव, बलराम आदि तथा जनप्रतिनिधि संतोष पाठक, सुनिल सिंह पंचायती राज विभाग से डी पी आरो, एडीओ पंचायत ब्रिजेश कुमार सिंह एवं सचिव अभय सिंह, दिपक त्रिपाठी, दुर्गेश उपाध्याय , एडियो आईएसबी श्याम कुमार सिंह, एडियो कोपरेटीय वेद प्रकाश तथा अन्य बिभाग TRIF (Transforming Rural India Foundation) से श्री सुनील कुमार, समृद्धि एवं ससुमित उपस्तित रहे |
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर के छानबे क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम सभा में जन योजना अभियान के तहत गोपालपुर ग्राम पंचायत में किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया | जन योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर विकास-खण्ड छानवे में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की सुरूवात मुख्य अतिथि गैपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन, ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत संचालित PPC पर लघु फिल्म का पर्दर्शन, पंचायत की कहानी बुजुर्गों की जुबानी, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PDI) प्रगति चर्चा एवं कमियों का पहचान करना एवं ग्रामीणों को TRIF तकनकी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत पंचायत विकास योजना (GPDP) के नो विषयों एवं सतत विकास के स्थानीयकरण पर उन्मुखीकरण कराया गया | साथ ही साथ पंचायत के PDI स्कोर एवं पंचायत की कहानी बुजुर्गों की जुबानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सतत विकास लक्ष्य को देखते हुए “संकल्प” चयन किया जो “गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत आजीविका” एवं “आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव” है |
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल