-
☰
उत्तर प्रदेश: सरस्वती शिशु मंदिर पतिया में ‘सप्त शक्ति संगम’ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 05 दिसबर 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर पतिया में आयोजित ‘सप्त शक्ति संगम’ का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह, गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 238 महिलाओं,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 05 दिसबर 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर पतिया में आयोजित ‘सप्त शक्ति संगम’ का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह, गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 238 महिलाओं, समाजसेवी महिलाओं तथा अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती शालिनी पांडेय जी ने नारी सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विशिष्ट अतिथि सुधा लोधी जी ने कहा कि नारी समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखती है, उसका स्थान सदा सर्वोपरि रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुमा देवी ने की। संचालन का दायित्व विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य ज्ञानेन्द्र कुमार ने सफलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सभी आचार्यगण एवं आचार्या दीदीगण पूरी निष्ठा के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए