-
☰
उत्तर प्रदेश: वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के रमणीक स्थल पर सैलानियों का तांता
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नूतन वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के ऐतिहासिक और रमणीक स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ रही। सैलानी सुबह से ही इन स्थलों पर पहुंचे और पूरे दिन श्रद्धा और खुशी से इनका आनंद लिया। क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर स्थित अन्य भंडार की देवी मां भंडारी, मोहल्ला सत्यानगंज स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, और ग्राम सभा बेलखरा स्थित सीउर हनुमान मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पूजन अर्चन करने के लिए पहुंच गए। देर शाम तक इन स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं, दूसरी ओर जलाशय के शुलीश परिक्षेत्र, वाटर पार्क, और लेखनीयादरी जलप्रपात में हजारों की संख्या में सैलानियों ने वर्ष के पहले दिन का आनंद लिया। यहां आए सैलानियों ने बांटी चोखा का लुत्फ उठाया, और क्षेत्र के अधिकांश स्थलों पर डीजे की धुन पर डांस करते हुए खुशियां मनाई। लखनिया दरी जलप्रपात पर चुनार की नायब तहसीलदार गरिमा यादव ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्थिति की जानकारी ली। नूतन वर्ष के पहले दिन सभी मंदिरों और पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ को देखते हुए, पुलिस बल और पीएससी के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। यह दिन क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धा और मनोरंजन का संगम साबित हुआ।
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल