Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जमानिया में अवंती के पास टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं घायल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 09/12/2025 12:02:10 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 09/12/2025 12:02:10 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जमानिया अंतर्गत नगसर हॉट थाना क्षेत्र के अवंती के समीप बीते रात एक सड़क हादसा हो गया सवारी से भरा एक टोयटो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग किनारे पलट गया वहा कर लोगो ने बताया गया कि वा

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जमानिया अंतर्गत नगसर हॉट थाना क्षेत्र के अवंती के समीप बीते रात एक सड़क हादसा हो गया सवारी से भरा एक टोयटो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग किनारे पलट गया वहा कर लोगो ने बताया गया कि वाहन का शाकर अचानक तेज आवाज के साथ टूट गया था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुचे हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस से सभी 6 

घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया इस हादसे में पूनम देवी 45 वर्ष सुंदरी देवी 55 वर्ष चिरई देवी 50 वर्ष भागमणि देवी 52 वर्ष चिंता देवी 55 वर्ष और धनवती देवी 60 वर्ष इनमें से तीन महिलाये गंभीर रूप से घायल हुई यह सभी सुहवल थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव की रहने वाली है वहा के उपस्थिति ग्रामीणों ने  घायलों के परिजनों को सुचना दी तो इनके परिवार के लोग आनन फानन में हॉस्पिटल पहुँचे और हॉस्पिटल में सभी लोगो का इलाज  चल रहा है।