-
☰
उत्तर प्रदेश: यातायात माह का जनपद में हुआ शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यातायात शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मा श्री मनोज कुमार प्रजापति जी के द्वारा जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा जी की उपस्थिति में फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ परेड ग्राउंड से किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना के द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यातायात शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मा श्री मनोज कुमार प्रजापति जी के द्वारा जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा जी की उपस्थिति में फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ परेड ग्राउंड से किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना के द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। माननीय विधायक श्री मनोज कुमार प्रजापति जी के द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन तथा छात्र-छात्राओं की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। इस रैली में छात्र छात्राएं सड़क सुरक्षा स्लोगन युक्त तख्तियां लेकर चल रहे थे। कार्यक्रम में शहर के विद्यालयों के छात्र-छात्रा, शिक्षक गण, प्रबंधक, ऑटो, टैक्सी, बस के चालक परिचालक यूपी पुलिस के आरक्षी, परिवहन, ट्रैफिक विभाग के स्टाफ, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज गुप्ता , एआरटीओ प्रवर्तन श्री अमिताभ राय ,एआरटीओ प्रशासन श्री आरपी सिंह ,सीओ सदर राजेश कमल , सी ओ ट्रैफिक श्री आशीष यादव उपस्थित थे।
राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत
ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा