Contact for Advertisement 9650503773


 उत्तर प्रदेश: दंपति बच्चो अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Madan , Date: 15/10/2024 02:47:10 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Madan ,
  • Date:
  • 15/10/2024 02:47:10 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है। जहां पर पीड़ित जंगबहादुर ग्राम लाखीपुर थाना- कमासिन जिला-बांदा का निवासी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र दिया है। पीड़ित ने बताया कि दिनांक 16/07/2024 की रात्रि में लगभग 1:30 बजे पीडित की पत्नी पुत्र सहित छत पर सो रही थी।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है। जहां पर पीड़ित जंगबहादुर ग्राम लाखीपुर थाना- कमासिन जिला-बांदा का निवासी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र दिया है। पीड़ित ने बताया कि दिनांक 16/07/2024 की रात्रि में लगभग 1:30 बजे पीडित की पत्नी पुत्र सहित छत पर सो रही थी। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंगन में आवाज सुनकर पीड़ित की पत्नी ने उठकर देखा तो आंगन में मौजूद प्रेमचन्द्र, रोहित, पुत्रगण रामबहादुर, तथा रामू तिवारी पुत्र जवाहरलाल तिवारी पीड़ित की पत्नी को देखकर भाग गए, घटना के समय प्रार्थी घर पर मौजूद नहीं था। पत्नी ने नीचे आकर देखा तो बक्सा, बैग, खुले पड़े थे तथा बक्शा में रखा पीड़ित की पत्नी का जेवर कान की झूमक, कान की बिजली, मंगलसूत्र, मनचली, दो सेट पायल, 01 सेट पैर की पायल, सोने की एक अंगूठी, चांदी की हॉफपेटी, दो नाक की कील, नाक की बेसर, पांच सेट बिछिया, एक पतली सोने की सलाई, चोरी करके उक्त सभी मुल्जिमान भाग गए।

पीड़ित अगले दिन आया। और थाने में लिखित शिकायत दिया। किन्तु पुलिस वालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी  पीड़ित लगातार थाने जाता रहा किन्तु सुनवाई नहीं हुई , पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि 24.07.2024 को अपने मन से  पीड़ित को डराकर जबरदस्ती नया शिकायत पत्र लिखवाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीडित को दिए पत्र पर रिपोर्ट नहीं लिखी। 
पुलिस दोषीजनों से मिली हुई है। दोषीजन का पीड़ित को किसी झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकीदे रहें है। मांग है कि उपरोक्त दोषीजनों के खिलाफ सुसंगत
धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया जाए और पीड़ित का सामान दिलवाया जाए।