Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: उन्नाव में 25 लाख की जनसंख्या में केवल 24 बेड

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Faiz Ahmad , Date: 30/05/2024 03:46:11 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Faiz Ahmad ,
  • Date:
  • 30/05/2024 03:46:11 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: उन्नाव जनपद की जनसंख्या लगभग 25 लाख है और जिला अस्पताल उन्नाव में केवल इमरजेन्सी वार्ड में 24 बेड उपस्थित हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: उन्नाव जनपद की जनसंख्या लगभग 25 लाख है और जिला अस्पताल उन्नाव में केवल इमरजेन्सी वार्ड में 24 बेड उपस्थित हैं। बताइए 25 लाख की जनसंख्या वाला शहर उसमें मात्र इमरजेन्सी वार्ड में 24 बेड, 1 बेड पर तीन-तीन मरीजों का इलाज़ चल रहा है।

उन्नाव जिले में एकमात्र सरकारी अस्पताल जिसमें मात्र इमरजेन्सी वार्ड में 24 बेड उपस्थित हैं। वहीं दूसरी तरफ आसमान आग फेंक रहा है किसी दिन  पारा 44° तो किसी दिन 47° से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है और जिला अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरीके से धड़ाम हो चुकी है।

अब सुनिए उन्नाव का दुर्भाग्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जो की इसी जनपद से सांसद भी रह चुके हैं और एक तरीके से देखा जाये तो उन्नाव उनकी कर्म भूमि भी रही है। श्री पाठक जी के पास शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के कैबिनेट मंत्री पद हैं इसके बाद भी स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरीके से धड़ाम हो चुकी है। 

इमरजेन्सी वार्ड में स्टाफ की कमी, साफ सफाई का नामो निशान तक देखने को मिलता नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठ गये हैं।

इमरजेन्सी वार्ड में मरीजों का मेला लगा हुआ है इसके बावजूद किसी प्रकार का कोई कार्य जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है।