-
☰
उत्तर प्रदेश: पीड़ित महिला ने एसपी ग्रामीण से की कानूनी कार्रवाई की मांग
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के थाना नगीना देहात के अंतर्गत ग्राम कोटकादर मंसा की रहने वाली नगमा नामक महिला ने आज एसपी ग्रामीण श्री राम अर्ज के समक्ष पेश होकर अपने पति शाहरुख सलमानी और ससुरालवालों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज न किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के दबंगों अशरफ, मुस्तकीम, कदीर, इनाम अली, शहनाज आदि ने उसके ऊपर दबाव डाला और थाना नगीना देहात में मुकदमा दर्ज कराने के लिए उसे मजबूर किया। महिला ने बताया कि उसकी छोटी बहन 14 दिसंबर 2024 को घर से नाराज होकर अपने पति शाहरुख के साथ चली गई थी। इस घटना के बाद गांव के कुछ लोगों ने उसके और उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना के पास प्रार्थना पत्र भेजा। बाद में, 20 दिसंबर 2024 को उसकी बहन गजाल अपने मामू सलमान के घर पर आ गई, जहां सलमान ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत कर दबाव डाला और सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर समाचार प्रकाशित कर महिला के पति और ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का प्रयास किया। महिला ने अपने बयान में यह भी बताया कि गांव में दबंगों ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह गांव नहीं छोड़ती तो उसे उजाड़ दिया जाएगा। महिला ने एसपी ग्रामीण से गुहार लगाई कि उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ कोई भी मुकदमा थाना नगीना देहात में दर्ज न किया जाए और जो लोग उसे परेशान कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने महिला की शिकायत पर थाना नगीना देहात के थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि महिला को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जनता ढाबा के पीछे चल रहा जुए का काला कारोबार
हैदराबाद: सिटी पुलिस HNEW ने हुमायूंनगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश: थाना शाहपुर एवं थाना भोपा पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़
Sangam Vihar Murder: संगम विहार में बड़ी वारदात, एक युवक की गोली मारकर हत्या