-
☰
उत्तर प्रदेश: ग्रामीणों के धरने का असर, जलालाबाद गांव में चला व्यापक सफाई अभियान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में 5 नवंबर की सुबह नाली जाम और स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन का असर अब दिखाई देने लगा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में 5 नवंबर की सुबह नाली जाम और स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन का असर अब दिखाई देने लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर और बहुत सारे न्यूजो मे खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। आज एडीओ पंचायत अजय मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान, एवं ग्राम सचिव यशवंत यादव की मौजूदगी में 35 सफाई कर्मचारियों की टीम ने गांव में व्यापक सफाई अभियान चलाया। जहां नाली जाम की समस्या थी, उसे तत्काल खुलवाया गया। एडीओ पंचायत अजय मिश्रा ने बताया कि सफाई अभियान के साथ-साथ गांव में दवा का छिड़काव भी कराया गया। उन्होंने कहा कि गांव में डस्टबिन लगाने, सफाई व्यवस्था की नियमित जांच, और स्थायी समाधान के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल जलालाबाद गांव में दो स्थायी सफाई कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है ताकि स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक तत्परता की सराहना करते हुए मीडिया का भी आभार जताया, जिसने उनकी आवाज इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मिडिया उठाये थे।