-
☰
उत्तर प्रदेश: ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- Photo by :
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के विंढ़ग्ध मगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव में अपने ससुराल में रह रहे युवक की संधिग्द्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई। रेणुकूट सोनभद्र निवासी सुनील कुमार उम्र 30 वर्ष की शादी महुली गांव में कुछ वर्ष पहले हुआ था। शादी के बाद से ही वह अपने पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था.सूचना पाकर मृतक का भाई राकेश कुमार व उसके घर वाले उसके ससुराल महुली पहुंचे.इससे पूर्व दाह संस्कार की तैयारी पूर्ण हो चुकी थी। इस पर मृतक के भाई राकेश ने शव का अंतिम संस्कार अपने घर रेणुकूट करने को कह रहा था.इस बात को लेकर भाई और पत्नी में आपसी विवाद शुरू हो गया। मिली सूचना पर घटनास्थल पहुंचे विंढ़मगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने गांव के लोगों के समक्ष शव को पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करने मे जुट गई। खबर लिखे जाने तक युवक की मौत का कोई पता नहीं चल पाया है।
उत्तर प्रदेश: जमीन की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी खेल चले चाकू और छुरिया
Delhi Crime: नाबालिक में मारी तबाड़तोड़ गोलियां, दो घंटो तक चला खुनी खेल
Delhi Crime: विधायक की संदिग्ध हालत में मौत, घर में चली ताबड़तोड़ गोलीया
मध्य प्रदेश: देवास में फ्रिज में महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान: सबलपुरा गांव में नील गायों का शिकार, पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार किया