-
☰
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर ब्लॉक हथगाम में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक समापन, ऐरायां टीम बनी विजेता
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर ब्लाक हथगाम के कासिमपुर कटरा में आयोजक ज़फ़र राइन BDC द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ऐरयां अनुज प्रता
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर ब्लाक हथगाम के कासिमपुर कटरा में आयोजक ज़फ़र राइन BDC द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ऐरयां अनुज प्रताप सिंह रहे तो वहीं विष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी,महमूद अंसारी,वरिष्ठ पत्रकार शायर शिव शरण बंधु,लियाकत रहे इस आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैप्टन तौसीफ़ वाटसन के शानदार नेतृत्व में ऐरायां की टीम ने हथगाम को हरा कर शील्ड एवं दस हज़ार का नगद पुरस्कार जीत लिया जब की हथगाम टीम के कैप्टन मोहम्मद अकमल की टीम उप विजेता के रूप में रही और सेकेंड पुरस्कार के रूप में पांच हज़ार रुपए नगद के साथ शील्ड प्राप्त करते हुवे अपने टीम का हौसला बढ़ाया और कहा की हार से घबराना नहीं चाहिए इस फाइनल मैच में एरायां ने टॉस जीत कर। पहले फील्डिंग का निर्णय लिया कप्तान अकमल के नेतृत्व में हथगाम टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 128 रन बनाए जिसमें सत्यम पटेल ने सर्वाधिक 30 गुड्डू लेफ़्टी ने 24 जीशान ने 15 और तालिब अब्बास के साथ 13 रन शामिल हैं एरायां की ओर से हामिद मुरली और वीरू भारती ने तीन तीन विकेट लिए जब की कप्तान तौसीफ़ वाटसन और अनुज पांडे को एक एक विकेट मिला इस मौके पर पूर्व प्रधान नासिर, ज़फ़र राइन ने कमेटी की ओर से आए हुवे अतिथियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने क्रिकेट का भर पूर आनंद लिया।