-
☰
उत्तराखंड: सिविल अस्पताल में महिला ने डॉक्टर पर नशे में इलाज व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: अस्पताल मंगलवार को उसे समय हंगामा मच गया जब इलाज कराने आई एक महिला ने सर्जन डॉक्टरपर नशे में होने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया महिला का कहना है कि
विस्तार
उत्तराखंड: अस्पताल मंगलवार को उसे समय हंगामा मच गया जब इलाज कराने आई एक महिला ने सर्जन डॉक्टरपर नशे में होने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया महिला का कहना है कि डॉक्टर ने उसके 3 वर्ष से बच्चे का इलाज करने से इनकार कर दिया दवा न होने का बहाना बनाते हुए उसे अभद्र व्यवहार किया जानकारी के मुताबिक पारुल पत्नी आशु निवासी रामपुर चुंगी रुड़की अपने 3 साल के बच्चे को सिविल अस्पताल में इलाज करने आई थी महिला का आरोप है कि जब वह सिविल सर्जन के पास पहुंचीतो उसने इलाज करने से स्पष्ट बना कर दिया और अस्पताल के बाहर निकालने की धमकी दे डाली जब
महिला ने यह व्यवहार देखा तो उसने इसका विरोध किया आक्रोश महिला ने सिविल अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया किस मामले की शिकायत अस्पताल के सीएम एस डॉक्टर कंसल से की गई बताया गया कि जब सीएम एसएमएस संबंधित डॉक्टर से बातचीत करने की कोशिश की तो वह अपने कक्ष सेबी अनुपस्थित थे इस मामले में सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कंचन ने कहा की एक महिला द्वारा सर्जन डॉक्टर पर अभद्र व्यवहार और नशे के आरोप लगाए गए यदि शिकायत लिखित रूप में दी जाती है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।