Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्वार अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष के संयोजन में हुई गंगा की पूजा

- Photo by : Social Media

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 12/09/2024 12:17:01 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 12/09/2024 12:17:01 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: हरिद्वार अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक के संयोजन में 13 और 14 को पतंजलि में होने वाली युवा धर्म संसद की सफलता के लिए हर की पौड़ी परम गंगा की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की पंडित अधीर कौशिक ने कहा है कि, मां गंगा के आशीर्वाद से युवा धर्म संसद युवाओं का मार्गदर्शन करेगी तथा युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा।

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्वार अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक के संयोजन में 13 और 14 को पतंजलि में होने वाली युवा धर्म संसद की सफलता के लिए हर की पौड़ी परम गंगा की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की पंडित अधीर कौशिक ने कहा है कि, मां गंगा के आशीर्वाद से युवा धर्म संसद युवाओं का मार्गदर्शन करेगी तथा युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा। वीर शहीद ऑन और महापुरुषों के पद चोन पर चलकर राष्ट्रीय की उन्नति में अपना योगदान देंगे युवा पीढ़ी देश के लिए प्रेरणा स्रोत बने तथा स्वामी विवेकानंद के आदर्श को अपनाकर देश की तरक्की के लिए योगदान दें तथा देशभक्त और वीर शहीदों के इतिहास को युवा पीढ़ी को पढ़ना चाहिए युवा पीढ़ी ही देश की रीड की हड्डी है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा है कि युवा धर्म संसद मां गंगा के आशीर्वाद सफलता के नए आयाम रखेगी महापुरुषों के विचारों का आत्मसात करना चाहिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि धर्म युवा सांसद युवा पीढ़ी आने वाले भविष्य में देश के लिए एक नई उम्मीद बनेगी।