Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: 23 अप्रैल 2024 श्री बालाजी धाम में बड़ी धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

- Photo by :

  Published by: Harish Upadhyay , Date: 24/04/2024 11:00:57 am Share:
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 24/04/2024 11:00:57 am
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: हरिद्धार श्यामपुर कॉमेडी गाजी वाला स्थित क्षेत्र श्री बालाजी धाम हिंदू रक्षा से ना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी परबोध आनंद गिरि महाराज ने कहा केसरी हनुमान जी की आराधना से जन-जन के दूर हो जाते हैं। सभी संकट तथा उनके सानिध्य में बालाजी धाम में श्री हनुमान जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्धार श्यामपुर कॉमेडी गाजी वाला स्थित क्षेत्र श्री बालाजी धाम हिंदू रक्षा से ना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी परबोध आनंद गिरि महाराज ने कहा केसरी हनुमान जी की आराधना से जन-जन के दूर हो जाते हैं। सभी संकट तथा उनके सानिध्य में बालाजी धाम में श्री हनुमान जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 


 श्यामपुर कांगड़ी गाजी वाला क्षेत्र के सभी ग्रामीण तथा श्री महाराज के सानिध्य में शोभा यात्रा का आयोजन धूमधाम से मनाया गया श्रद्धालु भक्तों ने जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर श्री बालाजी की शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभा यात्रा का शुभ आरंभ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध नंद गिरी महाराज ने पूजा अर्चना कर तथा नारियल फोड़कर किया। 


इस अवसर पर श्री हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा की श्री हनुमान भगवान आसुरी शक्तियों का विनाश कर तथा अपने भक्तों को अभय प्रदान करते हैं प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त श्री बजरंगबली हनुमान जी जन जन के आराध्य हैं तथा हनुमान जी बल बुद्धि विवेक के प्रतीक तथा आदर्श मित्र हैं रामकाज के लिए धरा धाम पर अवतरित है। 


कलयुग में हनुमान जी राम भक्तों की रक्षा कर उन्हें सुख प्रदान करते हैं महाबलेश्वर स्वामी श्री प्रबोधनंद ने कहा अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता संकट मोचन श्री हनुमान जी की आराधना से सभी भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं तथा उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों को जानना अति आवश्यक है। 


इसके पश्चात संस्कृति के स्थान पर सनातन धर्म और संस्कृति को अपनाना चाहिए श्री राम भक्त संकट मोचन हनुमान जी भक्तों को अच्छा फल देकर तथा उनके जीवन में खुशिय प्रदान करते हैं जो भक्त श्री हनुमान जी की नित्य प्रतिदिन आराधना करते हैं उनके सभी कष्ट श्री बालाजी शिवम हर लेते हैं और उन्हें सुख प्रदान करते हैं यही हमारी सनातन धर्म और संस्कृति है।