-
☰
उत्तराखंड: चाक़ू काण्ड का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
- Photo by :
संक्षेप
उत्तराखंड: 12 फ़रवरी 2024 को मड॔र मिस्ट्री खुलासा टाॅप गेयर मे काम कर रही कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की टीम। चाकू कांड मे हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचा 01 आरोपी मुख्य आरोपी की तलाश मे जूटी पुलिस टीम, संभावित स्थानों पर दबिशो का दौर जारी दोस्त ने ही दोस्त के सीने में घुसा चाकू, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था।
विस्तार
उत्तराखंड: 12 फ़रवरी 2024 को मड॔र मिस्ट्री खुलासा टाॅप गेयर मे काम कर रही कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की टीम। चाकू कांड मे हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचा 01 आरोपी मुख्य आरोपी की तलाश मे जूटी पुलिस टीम, संभावित स्थानों पर दबिशो का दौर जारी दोस्त ने ही दोस्त के सीने में घुसा चाकू, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था। मृत घोषित वैलेंटाइन वीक का दिखा रोंगटे खड़े कर देने वाला असर प्रपोज डे पर अपने ही साथी की प्रेमिका को प्रपोज डे करना साबित हुआ जानलेवा तुरन्त हरकत में आकर एक आरोपी का दबोचने पर क्षेत्र की जनता कर रही हरिद्वार पुलिस की तारीफ युवाओं को ये समझना होगा कि छोटी सी बात पर गुस्सा मे दी गई प्रतिक्रिया किस तरह ज़िन्दगी बबदि करने वाला असर दिखा सकती है। गठित टीमो को जल्द अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।SSP प्रमेन्द्र डोबाल बीते रोज शाम थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत युवको के बीच चाकू बाजी होने की सुचना पर पुलिस टीम घायल का इलाज कर रहे निजी अस्पताल पहुंची । युवक को हालात गंभीर रूप से देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया जहां हत्या से संगीन घटना की जानकारी मिलते ही SSP प्रमेन्द्र डोबाल।
बिहार: भागलपुर में दिव्यांग को एक गाड़ी ने मारी टक्कर
Delhi Crime: ससुराल में जमाई की हुयी दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश: दुर्घटना में हुई मृत्यु को हत्या साबित करने में लगा परिवार
उत्तर प्रदेश: बांसवाड़ा के चिड़ियावासा पुल पर नदी में जा गिरी बोलेरो, 2 लोगो की मौत
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के गंगा में डूबकर दो छात्रों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज मे एक व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी