Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: चाक़ू काण्ड का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार  

- Photo by :

उत्तराखंड   Published by: Jitendra Kumar ( UP ) , Date: 12/02/2024 06:22:58 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Jitendra Kumar ( UP ) ,
  • Date:
  • 12/02/2024 06:22:58 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: 12 फ़रवरी  2024 को मड॔र मिस्ट्री खुलासा टाॅप गेयर मे काम कर रही कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की टीम। चाकू कांड मे हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचा 01 आरोपी मुख्य आरोपी की तलाश मे जूटी पुलिस टीम, संभावित स्थानों पर दबिशो का दौर जारी दोस्त ने ही दोस्त के सीने में घुसा चाकू, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था।  

विस्तार

उत्तराखंड: 12 फ़रवरी  2024 को मड॔र मिस्ट्री खुलासा टाॅप गेयर मे काम कर रही कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की टीम। चाकू कांड मे हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचा 01 आरोपी मुख्य आरोपी की तलाश मे जूटी पुलिस टीम, संभावित स्थानों पर दबिशो का दौर जारी दोस्त ने ही दोस्त के सीने में घुसा चाकू, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था।  

मृत घोषित वैलेंटाइन वीक का दिखा रोंगटे खड़े कर देने वाला असर प्रपोज डे पर अपने ही साथी की प्रेमिका को प्रपोज डे करना साबित हुआ जानलेवा तुरन्त हरकत में आकर एक आरोपी का दबोचने पर क्षेत्र की जनता कर रही हरिद्वार पुलिस की तारीफ युवाओं को ये समझना होगा कि छोटी सी बात पर गुस्सा मे दी गई प्रतिक्रिया किस तरह ज़िन्दगी बबदि करने वाला असर दिखा सकती है। 

गठित टीमो को जल्द अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।SSP प्रमेन्द्र डोबाल बीते रोज शाम थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत युवको के बीच चाकू बाजी होने की सुचना पर पुलिस टीम घायल का इलाज कर रहे निजी अस्पताल पहुंची । युवक को हालात गंभीर रूप से देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया जहां हत्या से संगीन घटना की जानकारी मिलते ही SSP प्रमेन्द्र डोबाल।